Help Needy

    ममता नाम की एक 18 साल की लड़की जोकि विजय नगर, रेलवे स्टेशन हांसी के पास की एक स्लम बस्ती में रहती है.

पिछले 10 सालों से आंतो की एक बीमारी से जूझ रही है. 3 समस्याएं एक साथ - बीमारी, गरीबी और अनपढ़ता. इन 3 समस्यायों की वजह से उसका अभी तक सही से इलाज़ नहीं हो पा रहा था. आज से 6 साल पहले उसका एक ऑपरेशन हुआ था और इस ऑपरेशन के 3 महीने बाद एक और ऑपरेशन होना चाहिए था जोकि उन 3 समस्यायों की वजह से आज तक नहीं हो पाया. आज ह्यूमन कांशसनेस रिसर्च फाउंडेशन एन जी ओ मदद के लिए सामने आई. स्थिति को समझते हुए तुरन्त मदद का फैंसला लेते हुए कई डॉक्टर्स को ममता की बीमारी के पेपर्स दिखाए. अंतत CMC Hospital Hisar में इलाज़ करवाना निश्चित किया गया. सोमवार को ममता को CMC Hospital Hisar में दाखिल करवाया जायेगा. जल्द ही ममता एक स्वस्थ और सुखद जीवन में लौट आएगी जिसके बारे में उसने सोचना बंद का दिया था

 

जिनका कोई नहीं होता उनका भगवान् होता है

HCRF Help Others Program

HCRF Distribution

हमारी टीम घर घर जाकर लोगों की स्थिति की जाँच करती है और उसके बाद तुरन्त प्रभाव से मदद हम मुहैया करवाते है.  मदद के तौर पर हम राशन, बच्चों की किताबे, वर्दी और खाने का सामान जरुरत के हिसाब से घर घर पहुंचाते है.कई तरह  की समस्यायों का सामना हमारी टीम को भी करना पड़ता है. लेकिन हमें भी लगातार समाज से मदद मिलती रहती है.

सही जानकारी न होने की वजह से कई लोग सरकारी मदद से वंचित रहते है. हम उनके कागजात पुरे करवाने में मदद करते है. बहुत सारे लोगे की सरकारी पेंशन से मदद हो सकती है. इस बात का हमारी टीम खासतौर पर ध्यान रखती है.

हमें यह कार्य करते हुए नित नए अनुभव होते रहते है. कई बार हमें समझ नहीं आता की इस व्यक्ति की या इस परिवार की मदद कैसे करे.  उस समय हमें ईश्वरीय मदद मिलती है. यह अनुभव कमाल के होते है.

एक बार की बात है कि हमने एक व्यक्ति को इलाज़  के लिए किसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था उस समय हमारे पास उसकी सेवा करने के लिए कोई साथी नहीं था. लेकिन हमें  ईश्वर पर विश्वास था कि कोई न कोई बंदोबस्त हो ही जायेगा.  हुआ भी ऐसा कि उस व्यक्ति के हॉस्पिटल पहुँचने से पहले ही किसी का फ़ोन आ गया कि वो सेवा करने के लिए तैयार है.

इस तरह के अनुभव सेवा करते हुए बहुत सारे होते है.

सेवा टीम से जुड़े - +91 93 158 35440 (WhatsApp & Telegram)