Education for all

यह जो बच्चे आप इन तस्वीरों में देख रहे है, यह बच्चे अब तक स्कूल नहीं गए।
इन बच्चों को इस साल स्कूल में एडमिशन करवाने का हमारी संस्था HCRF का प्रयास चल रहा है।
ऐसे बहुत सारे बच्चे है जो कई कारणों से स्कूल नहीं जाते।

HCRF NGO 13th April

 

HCRF NGO 13th April

आज गवर्नमेंट स्कूल प्रेम नगर में NGO ने रेलवे स्टेशन के पास रह रहे गरीब बच्चों के एडमिशन के लिए संपर्क किया।
स्कूल प्रिंसिपल श्री शिव चरण और स्कूल स्टाफ निर्मला देवी, सुनीता कुमारी और चंद्र भान जी ने सम्मान के साथ NGO का स्वागत किया और बच्चो के एडमिशन में मदद की।
एनजीओ को तरफ से आचार्य हरीश और अशोक एलवाधी जी उपस्थित रहे

 

team-with-foji-academy

Foji Academy Hansi Hisar

आज दिनांक 21 मार्च को फौजी अकादमी में ह्यूमन कांशसनेस रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा देश के भावी फोजियों के लिए एक कार्यकर्म रखा गया । इस कार्यकर्म में आचार्य हरीश द्वारा भावी फोजियों को प्राणयाम, ध्यान और एकाग्रता के बारे में बताया गया, इन सभी भावी फोजियों को योग निद्रा करवाई गयी जिसका इन सभी ने भरपूर आनंद उठाया। इस अकादमी में पुरे भारत वर्ष से युवा आते है, जिन्हें फोज़ में भर्ती की ट्रेनिंग दी जाती है. ध्यान रहे कि आचार्य हरीश जी के द्वारा यूट्यूब चैनल योगा माई लाइफ देश विदेश में काफी लोकप्रिय है । लाखों की संख्या में देश विदेश से लोग योग, ध्यान और योग निद्रा का लाभ उठा रहे है । HCRF टीम की तरफ से श्री अशोक एलावाधी, राजीव व्यास, दीपक मदान अभिषेक छाबड़ा और स्वास्तिक ने कार्यकर्म में हिस्सा लिया ।

Acharya Harish with HCRF Team at Foji Academy on 21st March 2021
Acharya Harish with HCRF Team at Foji Academy on 21st March 2021
Acharya Harish’s Yoga Nidra at Foji Academy Hansi on 21st March 2021
Acharya Harish’s Yoga Nidra at Foji Academy Hansi on 21st March 2021
Bharmari Pranayaam by Acharya Harish 21st March 2021
HCRF Team Members
HCRF Team Members
Ram Sharan Kabaddi Academy 20 March 2021

राम शरण कबड्डी नेशनल अकादमी

आज दिनांक 20 मार्च को राम शरण कबड्डी नेशनल अकादमी में ह्यूमन कांशसनेस रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा कबड्डी के खिलाडियों के लिए एक कार्यकर्म रखा गया । इस कार्यकर्म में आचार्य हरीश द्वारा कबड्डी के खिलाडियों को प्राणयाम और ध्यान के बारे में बताया गया, कैसे ध्यान और प्राणायाम कबड्डी के खेल में  सांसो को लम्बा करने में और सजगता बनाये रखने में सहायक हो सकते है खिलाडियों को विस्तार से प्रैक्टिकल करके बताया गया। इस कार्यकर्म में कबड्डी के 60 खिलाडियों ने हिस्सा लिया।

Ram Sharan Kabaddi Academy 20 March 2021
Ram Sharan Kabaddi Academy 20 March 2021

इन सभी खिलाडियों को योग निद्रा करवाई गयी जिसका इन खिलाडियों ने भरपूर लाभ उठाया तथा भविष्य में योग निद्रा और प्राणायाम को अपनी दैनिक दिनचर्या के शामिल करने का प्रण लिया । आचार्य हरीश जी के द्वारा यूट्यूब चैनल योगा माई लाइफ देश विदेश में काफी लोकप्रिय है । लाखों की संख्या में देश विदेश से लोग योग, ध्यान और योग निद्रा का लाभ उठा रहे है । HCRF टीम की तरफ से श्री अशोक एलावाधी, अभिषेक छाबड़ा, रविंदर और स्वास्तिक ने कार्यकर्म में हिस्सा लिया ।

Yoga Nidra with Kabbadi Players of Ramsharan Kabaddi Academy 20th March 2021
Yoga Nidra with Kabbadi Players of Ramsharan Kabaddi Academy 20th March 2021