Education for all

यह जो बच्चे आप इन तस्वीरों में देख रहे है, यह बच्चे अब तक स्कूल नहीं गए।
इन बच्चों को इस साल स्कूल में एडमिशन करवाने का हमारी संस्था HCRF का प्रयास चल रहा है।
ऐसे बहुत सारे बच्चे है जो कई कारणों से स्कूल नहीं जाते।

Help Needy

    ममता नाम की एक 18 साल की लड़की जोकि विजय नगर, रेलवे स्टेशन हांसी के पास की एक स्लम बस्ती में रहती है.

पिछले 10 सालों से आंतो की एक बीमारी से जूझ रही है. 3 समस्याएं एक साथ - बीमारी, गरीबी और अनपढ़ता. इन 3 समस्यायों की वजह से उसका अभी तक सही से इलाज़ नहीं हो पा रहा था. आज से 6 साल पहले उसका एक ऑपरेशन हुआ था और इस ऑपरेशन के 3 महीने बाद एक और ऑपरेशन होना चाहिए था जोकि उन 3 समस्यायों की वजह से आज तक नहीं हो पाया. आज ह्यूमन कांशसनेस रिसर्च फाउंडेशन एन जी ओ मदद के लिए सामने आई. स्थिति को समझते हुए तुरन्त मदद का फैंसला लेते हुए कई डॉक्टर्स को ममता की बीमारी के पेपर्स दिखाए. अंतत CMC Hospital Hisar में इलाज़ करवाना निश्चित किया गया. सोमवार को ममता को CMC Hospital Hisar में दाखिल करवाया जायेगा. जल्द ही ममता एक स्वस्थ और सुखद जीवन में लौट आएगी जिसके बारे में उसने सोचना बंद का दिया था

 

HCRF NGO 13th April

 

HCRF NGO 13th April

आज गवर्नमेंट स्कूल प्रेम नगर में NGO ने रेलवे स्टेशन के पास रह रहे गरीब बच्चों के एडमिशन के लिए संपर्क किया।
स्कूल प्रिंसिपल श्री शिव चरण और स्कूल स्टाफ निर्मला देवी, सुनीता कुमारी और चंद्र भान जी ने सम्मान के साथ NGO का स्वागत किया और बच्चो के एडमिशन में मदद की।
एनजीओ को तरफ से आचार्य हरीश और अशोक एलवाधी जी उपस्थित रहे
 

जिनका कोई नहीं होता उनका भगवान् होता है

HCRF Help Others Program

HCRF Distribution

हमारी टीम घर घर जाकर लोगों की स्थिति की जाँच करती है और उसके बाद तुरन्त प्रभाव से मदद हम मुहैया करवाते है.  मदद के तौर पर हम राशन, बच्चों की किताबे, वर्दी और खाने का सामान जरुरत के हिसाब से घर घर पहुंचाते है.कई तरह  की समस्यायों का सामना हमारी टीम को भी करना पड़ता है. लेकिन हमें भी लगातार समाज से मदद मिलती रहती है.

सही जानकारी न होने की वजह से कई लोग सरकारी मदद से वंचित रहते है. हम उनके कागजात पुरे करवाने में मदद करते है. बहुत सारे लोगे की सरकारी पेंशन से मदद हो सकती है. इस बात का हमारी टीम खासतौर पर ध्यान रखती है.

हमें यह कार्य करते हुए नित नए अनुभव होते रहते है. कई बार हमें समझ नहीं आता की इस व्यक्ति की या इस परिवार की मदद कैसे करे.  उस समय हमें ईश्वरीय मदद मिलती है. यह अनुभव कमाल के होते है.

एक बार की बात है कि हमने एक व्यक्ति को इलाज़  के लिए किसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था उस समय हमारे पास उसकी सेवा करने के लिए कोई साथी नहीं था. लेकिन हमें  ईश्वर पर विश्वास था कि कोई न कोई बंदोबस्त हो ही जायेगा.  हुआ भी ऐसा कि उस व्यक्ति के हॉस्पिटल पहुँचने से पहले ही किसी का फ़ोन आ गया कि वो सेवा करने के लिए तैयार है.

इस तरह के अनुभव सेवा करते हुए बहुत सारे होते है.

सेवा टीम से जुड़े - +91 93 158 35440 (WhatsApp & Telegram)
Siswal Dham

Meditation Workshop at Siswal Dham, Hisar

HCRF is continuously organizing awareness programs which is its main objective. All these programs are financed by HCRF Trust. Siswal with disciples Dates - 12th April 2021 Day - Monday Place - Siswal Dham near Mandi Adampur Hisar in Haryana Participants - Different aspirants from nearby villages Organizer - This program was organized with the help of Pandit Khajan Chand Sharma, Adampur Mandi Hisar HCRF Team - Addressed by Acharya Harish Other members of HCRF are Sh. Ashok Allawadhi Sh. Deepak Madaan Sh. Abhishek Chhabra Mr. Swastik Other eminent personalities Sh. Ghisa Ram Jain ( President Siswal Dham Trust) Sh. Pawan Kumar Bhadu Sh. Lovkesh Pandit Dr. Sajjan Kumar Sh. Ram Kumar Sh. Sandeep Sharma Sh. D.P.Sharma Sh. Aman Bishnoi Madam Geeta Sharma Madam Suman Sharma आज दिनांक 12 अप्रैल 2021 वार सोमवार सीसवाल धाम मंडी आदमपुर में एक साधना शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीसवाल, मंडी आदमपुर और आसपास के इलाकों से समाज के विभिन्न लोगों ने भाग लिया. HCRF Trust की तरफ से आचार्य हरीश के साथ साथ अभिषेक छाबड़ा, दीपक मदान, अशोक एलावाधी और स्वस्तिक जी ने भाग लिया. यह कार्यक्रम पंडित खजान चंद शर्मा जी के सानिध्य में किया गया. इस कार्यक्रम में सीसवाल धाम के प्रधान श्री घीसा राम जैन जी के साथ साथ, लवकेश पंडित, डा. सज्जन, राम कुमार, गीता शर्मा, संदीप शर्मा, सुमन देवी, डी. पी. शर्मा, श्री पवन कुमार भादू, अमन बिश्नोई और अन्य जन उपस्थित रहे.