HCRF Social Service Award – HCRF समाज सेवा अवार्ड
HCRF Women Empowerment Award – HCRF महिला सशक्तिकरण अवार्ड
HCRF Honesty Award – HCRF ईमानदारी अवार्ड
हुमन कॉन्शसनेस रिसर्च फाउंडेशन सम्मान समारोह 2021
Date – 1st January 2022
Venue – Panchayati Gurudwara Golkothi
Time – 7:00 am onward
आज 1 जनवरी 2022 के आगाज पर संस्था के द्वारा श्री पंचायती गुरुद्वारा गोल कोठी पर प्रमुख समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री अशोक गर्ग आईएएस तथा विशिष्ट अतिथि श्री राकेश अग्रवाल समाजसेवी एवं अध्यक्षता श्री अजय पुरुषोत्तम जी के द्वारा की गई।
निम्नलिखित सामाजिक विभूतियों को यह सम्मान दिया गया
श्री सतीश कालड़ा
श्री आत्मप्रकाश बत्रा
श्री हरिंदर सिंह नंगारू
श्री जुगल किशोर खट्टर
श्री राज कुमार ठकराल
सम्मान स्वरुप संस्था की तरफ से एक शील्ड और एक शाल भेट स्वरुप दी गयी.
इस संस्था का मुख्य उद्देश्य समय-समय पर विद्यार्थियों को किताबें तथा स्टेशनरी में उपलब्ध करवाना। गरीबों को राशन एवं बीमारों को दवाईयां तथा खाना उपलब्ध करवाना। समाज में भाईचारे एवं सौहार्द को बढ़ावा देना।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख आचार्य हरीश, श्री अशोक एलावाधी, श्री दीपक मदान एवं श्री स्वास्तिक अरोड़ा जी उपस्थित रहे। संस्था प्रमुख आचार्य हरीश जी ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करते रहेंगे। इस अवसर पर श्री अशोक गर्ग जी ने उद्बोधन में कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का अनुसरण करते हुए सिख धर्म ने हर धर्म को परस्पर जोड़ कर रखा है। गुरु नानक देव जी के दिखाए गए मार्ग पर हमें निरंतर चलते रहना चाहिए नर सेवा ही नारायण सेवा है चेतना यदि जागृत होगी तो मनुष्य अपने आप से ही सही राह पर चलेगा
इस अवसर पर श्री राकेश अग्रवाल जी ने हमें जाति धर्म ऊंच-नीच विभिन्न भावों को भुलाकर निस्वार्थ भाव से काम करना चाहिए और सत्य मार्ग की ओर अग्रसर होना चाहिए बारे में बताया।
इस अवसर पर श्री अजय पुरुषोत्तम जी ने भी अपने विचार रहे।
मंच संचालन श्री राम निवास शर्मा जी ने किया।
इस अवसर पर शहर के प्रमुख समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।