Presently we are working for Post-Covid Victims of the society. We are tracing people who have lost their livelihood and also those who have lost their family members. Our team is personally visiting them to know out the exact position.
Once we receive data, we immediately start actions. We supply food material and other necessary help to the victims of covid.
FOJI ACADEMY HANSI HISAR
आज दिनांक 21 मार्च को फौजी अकादमी में ह्यूमन कांशसनेस रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा देश के भावी फोजियों के लिए एक कार्यकर्म रखा गया । इस कार्यकर्म में आचार्य हरीश द्वारा भावी फोजियों को प्राणयाम, ध्यान और एकाग्रता के बारे में बताया गया, इन सभी भावी फोजियों को योग निद्रा करवाई गयी जिसका इन सभी ने भरपूर आनंद उठाया। इस अकादमी में पुरे भारत वर्ष से युवा आते है, जिन्हें फोज़ में भर्ती की ट्रेनिंग दी जाती है. ध्यान रहे कि आचार्य हरीश जी के द्वारा यूट्यूब चैनल योगा माई लाइफ देश विदेश में काफी लोकप्रिय है । लाखों की संख्या में देश विदेश से लोग योग, ध्यान और योग निद्रा का लाभ उठा रहे है । HCRF टीम की तरफ से श्री अशोक एलावाधी, राजीव व्यास, दीपक मदान अभिषेक छाबड़ा और स्वास्तिक ने कार्यकर्म में हिस्सा लिया ।